Password: आप इन 50 पासवर्ड में से किसी का भी कर रहे हैं इस्तेमाल, तो तुरंत बदल लें
ABP News
Strong Password: साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट का सुझाव है कि एक मजबूत और सुरक्षित पासवर्ड में अक्षर, नंबर, स्पेशल केरेक्टर और बहुत कुछ शामिल होता है.
What Is a Strong Password: हर साल 'टॉप 200 मोस्ट कॉमन पासवर्ड्स' की लिस्ट जारी की जाती है. लिस्ट में ऐसे पासवर्ड शामिल हैं जिन्हें हैकर्स और साइबर क्रिमिनल कुछ ही मिनट में हैक कर सकते हैं. ये हैकर्स कुछ ही सेकंड में कुछ पासवर्ड्स को हैक कर सकते हैं. लिस्ट में पासवर्ड के रूप में उपयोग किए जाने वाले सबसे आम नाम शामिल हैं. यह लिस्ट सिक्योरिटी सॉल्यूशंस कंपनी नॉर्डपास ने जारी की है. इसलिए, यदि आप नीचे दिए गए किसी भी पासवर्ड का उपयोग करते हैं, तो तुरंत बदल लें.
पासवर्ड की लिस्टAditya, Ashish, Anjali, Archana, Anuradha, Deepak, Dinesh, Ganesh, Gaurav, Gayathri, Hanuman, Hariom, Harsha, Krishna, Khushi, Karthik, Lakshmi, Lovely, Manish, Manisha, Mahesh, Naveen, Nikhil, Priyanka, Prakash, Poonam, Prashant, Prasad, Pankaj, Pradeep, Praveen, Rashmi, Rahul, Rajkumar, Rakesh, Ramesh, Rajesh, Sairam, Sachin, Sanjay, Sandeep, Sweety, Suresh, Santosh, Simran, Sandhya, Sunny, Tinkle, Vishal