Paralympics 2020 High Jump: टोक्यो पैरालंपिक में भारत को दो और मेडल मिले, मरियप्पन थंगावेलु ने सिल्वर और शरद कुमार ने जीता ब्रॉन्ज
ABP News
Paralympics 2020 High Jump: टोक्यो पैरालंपिक में भारत को दो और मेडल मिले हैं. मरियप्पन थंगावेलु ने सिल्वर और शरद कुमार ने ब्रॉन्ज जीता है.
Paralympics 2020 High Jump: टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय पैरा एथलीटों का शानदार प्रदर्शन जारी है. मंगलवार को ऊंची कूद में मरियप्पन थंगावेलु (Mariyappan Thangavelu) ने सिल्वर मेडल जीता, तो वहीं शरद कुमार (Sharad Kumar) ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का परचम लहराया है. रियो पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता थंगावेलु ने ऊंची कूद T42 स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता, जबकि शरद को इसी इवेंट में ब्रॉन्ज मिला. इसके साथ ही टोक्यो पैरालंपिक में भारत के पदकों की संख्या 10 तक पहुंच गई है. मरियप्पन ने 1.86 मीटर के प्रयास के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया, जबकि अमेरिका के सैम ग्रेव ने अपने तीसरे प्रयास में 1.88 मीटर की कूद के साथ गोल्ड जीता. जबकि शरद ने 1.83 मीटर के प्रयास के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता. स्पर्धा में हिस्सा ले रहे रियो 2016 पैरालंपिक के कांस्य पदक विजेता वरुण सिंह भाटी 9 प्रतिभागियों में सातवें स्थान पर रहे. वह 1.77 मीटर की कूद लगाने में नाकाम रहे.More Related News