Pan और Aadhaar की जानकारी नहीं खा रही मेल? जानिए कैसे करें लिंक
Zee News
पर्मानेंट अकाउंट नंबर यानी PAN को आधार नंबर से लिंक कराने की डेडलाइन बढ़ गई है. लेकिन अगर आपके पैन और आधार की जानकारी मेल नहीं खाती हैं तो आपको लिंक करवाने मे परेशानी हो सकती है.
नई दिल्ली: अगर आपने पैन कार्ड (PAN-Aadhaar Linking) और आधार कार्ड (PAN-Aadhaar Link) अब तक न करवाया तो जल्दी करवा लें. आधार और पैन की लिंक करने की प्रक्रिया बहुत आसान है. इसे आप आसानी से मिनटों में घर बैठे ही पूरा कर सकते हैं. लेकिन उन लोगों की परेशानी अब बढ़ गई है, जिनके आधार और पैन कार्ड में दी गई जानकारी एक दूसरे से मेल नहीं खाती है.
दरअसल, ऐसे हजारों टैक्सपेयर्स हैं जिनकी नाम, जन्मतिथि, जेंडर समेत कई जरूरी जानकारी पैन कार्ड और आधार कार्ड में मेल नहीं खाती और इसके कई कारण होते है. दरअसल आधार और पैन को लिंक करने की प्रक्रिया में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट UIDAI से डेटा मेल चेक करता है. अगर दोनों ही डॉक्युमेंट्स में दी गई जानकारी मैच नहीं करती तो लिंकिंग Request रिजेक्ट हो जाती है.