Pakistan Vs Australia: बदले-बदले से डेविड वॉर्नर! PAK बॉलर्स ने उकसाया, फिर भी ऐसे दिया जवाब, Video
AajTak
रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दोनों टीमों की ओर से बड़ा स्कोर बनाया जा रहा है. पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 476 रनों का पहाड़ खड़ा किया.
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan Vs Australia) के बीच जारी ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ में काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है. रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने बड़ा स्कोर बनाया. जब ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग आई, तब कंगारू बल्लेबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. लेकिन इस हर किसी को हैरानी हुई डेविड वॉर्नर को देखकर. क्योंकि डेविड वॉर्नर (David Warner) को अक्सर एग्रेशन में देखा गया है, लेकिन पाकिस्तान में डेविड वॉर्नर अलग ही अंदाज़ में नज़र आए. पाकिस्तान के शाहीन शाह आफरीदी, नसीम शाह ने बार-बार डेविड वॉर्नर को उकसाने की कोशिश की. लेकिन हर बार डेविड वॉर्नर ने हंसकर ही इसका जवाब दिया. Bowlers 🤝 Warner All Cool #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/2XVOAhGJFW New David Warner, he is just smiling when Naseem came to show some aggression. pic.twitter.com/dP3hMl2kar When you get Warner’s wicket #PAKvAUS pic.twitter.com/QkTkMIwneH
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.