Pakistan News: पाकिस्तानी मेडिकल कॉलेज ने कहा- Valentine's Day पर लड़कियां हिजाब, लड़के नमाज वाली टोपी पहनें, दो मीटर की दूरी बनाएं रखें
ABP News
इस्लामाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज ने विद्यार्थियों को ‘वैलेंटाइन डे’ समारोहों और इससे जुड़ी ‘‘ऐसी गतिविधियां, जो युवाओं को गलत रास्ते पर ले जाती हैं’’ में शामिल होने से मना किया है.
पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी में एक मेडिकल कॉलेज (medical college) ने अपने विद्यार्थियों को ‘वैलेंटाइन डे’ (Valentine's Day) पर दिशानिर्देश जारी किए हैं. इन दिशानिर्देशों में लड़कियों को हिजाब पहनने के लिए और लड़कों को लड़कियों से दो मीटर की दूरी बनाए रखने और नमाज वाली सफेद टोपी पहनने के लिए कहा गया है. एक खबर में यह जानकारी दी गई है.
समाचार पत्र ‘फ्राइडे टाइम्स’ की खबर के अनुसार इस्लामाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज (Islamabad International Medical College) ने शनिवार को एक सर्कुलर जारी कर विद्यार्थियों को ‘वैलेंटाइन डे’ समारोहों और इससे जुड़ी ‘‘ऐसी गतिविधियां, जो युवाओं को गलत रास्ते पर ले जाती हैं’’ में शामिल होने से मना किया गया है.