Pakistan: संसद में बिलावल भुट्टो का इमरान खान पर वार, की वोटिंग कराने की अपील
AajTak
पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सियासत तेज हो चुकी है, कार्यवाही में देरी पर विपक्ष ने सवाल उठाया है. विपक्ष का आरोप है कि इमरान सरकार अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान को टालना चाहती है. बिलावल भुट्टो ने स्पीकर से मुलाकात की. विपक्ष के नेताओं के साथ स्पीकर की बैठक बेनतीजा रही. बता दें कि स्पीकर विदेशी साजिश के मुद्दे पर बहस कराना चाहते हैं, जबकि विपक्ष चाहता है कि अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान हो. संसद में बिलावल भुट्टो ने जमकर इमरान खान पर वार किया और कहा कि अब जब कुर्सी जा रही है तो इन्हें साजिश की याद आ रही है. भुट्टो ने कहा कि इमरान खान स्पीकर को बलि का बकरा बना रहे हैं. देखें ये वीडियो.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.