Pakistan: पाकिस्तान में मोहम्मद अली जिन्ना की प्रतिमा बम से उड़ाई, इस संगठन ने ली जिम्मेदारी
ABP News
Pakistan: बलूचिस्तान के पूर्व गृह मंत्री और मौजूदा सीनेटर सरफराज बुगती ने ट्वीट किया, 'ग्वादर में कायद-ए-आजम की प्रतिमा को गिराना पाकिस्तान की विचारधारा पर हमला है.'
Pakistan: पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की एक प्रतिमा को बलूचिस्तान प्रांत के दक्षिण पश्चिमी तट ग्वादर में एक विस्फोट के जरिए उड़ा दिया गया. स्थानीय मीडिया के हवाले से यह खबर दी गई है. डॉन न्यूज़ पेपर के अनुसार, शनिवार को हुए इस विस्फोट की जिम्मेदारी प्रतिबंधित संगठन बलूच लिबरेशन फ्रंट ने ली है. इस विस्फोट में मूर्ति को काफी नुकसान पहुंचा और वह पूरी तरह नष्ट हो गई.
यह प्रतिमा इस साल की शुरुआत में एक सुरक्षित क्षेत्र माने जाने वाले क्षेत्र में बनाई गई थी. डॉन की रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ आतंकवादियों ने प्रतिमा के नीचे एक विस्फोटक उपकरण लगाया और उसे उड़ा दिया. मोहम्मद अली जिन्ना को पाकिस्तान का कैद-ए-आजम भी कहा जाता है. वह एक मुस्लिम नेता और ऑल इंडिया मुस्लिम लीग के नेता थे, जिन्होंने पाकिस्तान की स्थापना की और पहले गवर्नर जनरल के तौर पर अपनी सेवा दी.