Pakistan के तालिबान प्रेम के चलते रद्द हुई सार्क देशों की बैठक, इस बात पर अड़े थे Imran Khan
Zee News
पाकिस्तान का तालिबान प्रेम एक बार फिर सामने आया है और इस प्रेम के चलते सार्क देशों की बैठक रद्द करनी पड़ी है. पाक चाहता था कि विदेश मंत्रियों की इस बैठक में तालिबान को भी शामिल किया जाए, लेकिन भारत सहित कई देश इसके खिलाफ थे. ऐसे में सहमति नहीं बनने के चलते बैठक रद्द हो गई.
वॉशिंगटन: पाकिस्तान (Pakistan) के तालिबान प्रेम के चलते दक्षिण एशियाई देशों के समूह सार्क (SAARC) की बैठक रद्द हो गई है. विदेश मंत्रियों की इस बैठक में पाकिस्तान तालिबान (Taliban) के प्रतिनिधि को शामिल करने की जिद पर अड़ा हुआ था, जिसका अधिकांश देशों ने विरोध किया. नतीजतन सहमति नहीं बन पाने के कारण 25 सितंबर को न्यूयॉर्क में होने वाली इस बैठक को रद्द करना पड़ा. बता दें कि पिछले साल कोरोना महामारी के मद्देनजर सार्क देशों के मंत्रिपरिषद की बैठक ऑनलाइन आयोजित की गई थी.
न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सदस्य देशों में आम सहमति नहीं बन पाने के कारण बैठक रद्द कर दी गई है. पाकिस्तान की इमरान खान (Imran Khan) सरकार चाहती थी कि बैठक में तालिबान को अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व करने दिया जाए, लेकिन भारत (India) सहित अधिकांश सदस्य देश इसके लिए तैयार नहीं थे. ऐसे में आम सहमति नहीं बनने के चलते बैठक रद्द करनी पड़ी.