PAK VS NZ: 'होटल से एक कदम बाहर निकालते ही होगा हमला', इन 5 देशों ने NZ टीम को दी थी चेतावनी
Zee News
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान दौरा (New Zealand Tour of Pakistan) कैंसिल कर दिया, जिसके बाद बवाल मच गया है. खबरें आई है कि न्यूजीलैंड टीम को 5 देशों की सुरक्षा एजेंसियों ने हमले की जानकारी दी थी.
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ पहला वनडे शुरू होने से ठीक पहले दौरे को रद्द करने का फैसला किया. मैच शुरू होने से ठीक पहले 5 मिनट पहले ये फैसला लिया किया, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से करार झटका लगा. सुरक्षा करणों के चलते ये फैसला लिया गया था. अब इसी खबर पर एक बड़ा खुलासा हुआ है.
मैच शुरू होने से पहले 5 देशों की सुरक्षा एजेंसियों ने हमले की जानकारी दी थी. इसमें न्यूजीलैंड, कनाडा, यूएसए, यूके और ऑस्ट्रेलिया का नाम शामिल है. इन एजेंसियों ने बता था कि इस सीरीज को लेकर कुछ धमकी मिली थी जिसके बाद दोनों देशों की सरकार की आपसी सहमति से इसे कैंसिल करवा दिया गया.