PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले रमीज़ राजा ने बाबर आज़म को दिया संदेश, कहा- निडर होकर खेलना
ABP News
PCB चीफ रमीज राजा ने कहा, 'पाकिस्तान टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे नहीं लगता कि बाबर आज़म को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में कुछ अलग करने की जरूरत है. टीम को सिर्फ निडर होकर खेलना होगा.'
Rameez Raja Gave a Message to Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा ने बुधवार को कहा कि मौजूदा टी20 विश्व कप में बाबर आजम ने पाकिस्तान की काफी अच्छी तरह अगुआई की है और गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्हें कुछ अलग करने की जरूरत नहीं है. बता दें कि पाकिस्तान ने सुपर 12 स्टेज में अपने पांचों मैच आसानी से जीते और उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत का दावेदार माना जा रहा है. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अच्छी लय में है, और उसने लीग स्टेज में पांच में से चार मैचों में जीत दर्ज की है.
PCB चीफ रमीज राजा ने कहा, "अब तक पाकिस्तान टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने निरंतर अच्छे प्रदर्शन से हम सभी को प्रभावित किया है. मुझे नहीं लगता कि बाबर आज़म को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में कुछ अलग करने की जरूरत है. टीम को सिर्फ निडर होकर खेलना होगा."