PAK पीएम इमरान खान ने सुप्रीम कोर्ट में दिया बड़ा बयान, बोले- पाकिस्तान में नहीं है कोई गाय पवित्र
ABP News
No holy cows in Pakistan: पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार आर्मी पब्लिक स्कूल (APS) नरसंहार मामले की सुनवाई में शामिल होने के लिए आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान उच्चतम न्यायालय में पेश हुए थे.
पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने बुधवार को मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की बेंच में कहा, "पाकिस्तान में कोई पवित्र गाय नहीं हैं, मैं कानून के शासन में विश्वास करता हूं." दरअसल पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार आर्मी पब्लिक स्कूल (APS) नरसंहार मामले की सुनवाई में शामिल होने के लिए आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान उच्चतम न्यायालय में पेश हुए थे.
जब प्रधानमंत्री मंच पर उपस्थित हुए, तो जज एजाज उल अहसन ने कहा कि शहीद बच्चों के माता-पिता उस समय के शासकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं जब एपीएस नरसंहार हुआ था. जवाब में, प्रधान मंत्री ने कहा कि जब नरसंहार हुआ था तब उनकी पार्टी खैबर पख्तूनख्वा में सत्ता में थी. उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारियों ने शोक संतप्त माता-पिता से अस्पतालों में मुलाकात की थी, लेकिन चूंकि वे त्रासदी से त्रस्त थे, इसलिए उनके साथ ठीक से बात करना संभव नहीं था.