Owaisi Convoy Attack: ओवैसी की गाड़ी पर कैसे चली गोली, AIMIM चीफ ने दिल्ली पहुंचकर खुद बताई साजिश की पूरी कहानी
ABP News
एआईएमआईएम चीफ ने बताया कि उनके साथ ये सब कुछ एक साजिश के साथ किया गया है. इस साथ ही, उन्होंने इस मामले की स्वतंत्र जांच के लिए चुनाव आयोग से मांग की.
Asaduddin Owaisi' Convoy Attacked: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर गुरुवार को दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के छिजारसी टोल प्लाजा पर दो शख्स ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिसकर्मी फौरन सक्रिय हो गए थे. खुद ओवैसी ने इस घटना के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी पर तीन-चारों लोगों ने गोलियां चलाई. हालांकि, सभी लोग सुरक्षित हैं और काफिला वहां से निकला गया. इधर, फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है. एआईएमआईएम चीफ ने बताया कि उनके साथ ये सब कुछ एक साजिश के साथ किया गया है. इस साथ ही, उन्होंने इस मामले की स्वतंत्र जांच के लिए चुनाव आयोग से मांग की.
इस पूरे वाकये के बाद दिल्ली पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने घटना की पूरी आपबीती बताई. उन्होंने कहा कि मेरठ और किठौर में उनका रोड शो था. ओवैसी ने बताया कि जिस वक्त वे लौट रहे थे तो अचानक उनकी कार पर गोलियां चलाई गईं. इसके बाद उनकी कार वहां से तेजी के साथ भाग निकली. एआईएमआईएम चीफ ने बताय कि उन्होंने दो लोगों को देखा था, जिनमें से एक ने लाल रंग की हुडी पहनी हुई थी तो वहीं दूसरे ने सफेद रंग की जैकेट.