Operation Blue Star: जानिए भिंडरावाले के उदय से अंत तक की पूरी कहानी
Zee News
37 साल पहले भारत के इतिहास में ऐसा स्याह पन्ना लिखा गया था जिसकी मोटी कीमत देश को चुकानी पड़ी थी. जानिए ऑपरेशन ब्लू स्टार की पूरी कहानी.
नई दिल्ली: आज से 37 साल पहले जून के पहले सप्ताह में अमृतसर के हरमंदर साहब( स्वर्ण मंदिर) प्रांगण में जो वाकया हुआ था वो आजादी के बाद भारतीय इतिहास के सबसे सियाह पन्ने के रूप में आज भी दर्ज है. वो ऐसी घटना थी जिसने पूरे भारत को झखझोर कर रख दिया था. जरनैल सिंह भिंडरावाले की मौत के साथ ऑपरेशन ब्लू स्टार सफल रहा था लेकिन उसकी बड़ी कीमत आगे चलकर देश को प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की शहादत के रूप में चुकानी पड़ी थी.More Related News