OnePlus का स्मार्ट टीवी इस दिन होगा लॉन्च, Dolby Audio स्पीकर्स के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स
ABP News
OnePlus TV 40 Y1 स्मार्ट टीवी में Netflix, Prime Video और YouTube का मजा ले सकेंगे. इसमें इन-बिल्ट क्रोमकास्ट, एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट और गूगल प्ले स्टोर का यूज किया गया है.
अपने बेहतरीन स्मार्टफोन के लिए मशहूर चीनी कंपनी OnePlus अपना नया स्मार्ट टीवी जल्द ही भारत में लॉन्च करने जा रही है. कंपनी का TV 40Y1 स्मार्ट टीवी एंट्री करने वाला है. 40 इंच का ये स्मार्ट टीवी भारत में 24 मई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इसी दिन वनप्लस टीवी की सेल भी शुरू कर दी जाएगी. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं. स्पेसिफिकेशंसOnePlus TV 40 Y1 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 64 bits प्रोसेसर का यूज किया जाएगा. यह टीवी एंड्राइड बेस्ड OXygenPlay पर काम करता है. यह 40 इंच के साइज में आएगा जोकि फुल एचडी (1,920×1,080 पिक्सल) को सपोर्ट करेगा. इसमें 93 फीसदी DCI-P3 colour gamut की कवरेज मिलेगी. साथ ही Gamma Engine पिक्चर इन्हैंसर का सपोर्ट भी कंपनी इसमें दे सकती है.More Related News