Omicron Variant: एस्ट्राजेनेका की बूस्टर डोज ओमिक्रोन पर कितना है प्रभावी? स्टडी में हुआ खुलासा
ABP News
Omicron Variant Alerts: एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) की कोविड-19 वैक्सीन वैक्सजेव्रिया (Vaxzevria) की तीसरी खुराक नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के खिलाफ भी प्रभावी है.
Omicron Variant Alerts: एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) की कोविड-19 वैक्सीन वैक्सजेव्रिया (Vaxzevria) की तीसरी खुराक नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के खिलाफ भी प्रभावी है. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की ओर से किए गए अध्ययन से ये बात सामने आई है.
एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) ने गुरुवार को अपने बयान में कहा, "ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका द्वारा तैयार वैक्सीन निष्क्रिय एंटीबॉडी को समान स्तर तक बढ़ा दिया है. जैसा कि दो खुराक लेने पर डेल्टा वेरिएंट बेअसर हो जाता है, वैसे ही तीसरी खुराक यानी बुस्टर डोज लेने पर ओमिक्रोन वेरिएंट को निष्प्रभावी कर दिया."
More Related News