Omicron Origin: क्या चूहों से मनुष्य में आया है Omicron? नई स्टडी में किया गया दावा
ABP News
Omicron Origin: तिआंजिन में नानकाई विश्वविद्यालय और नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के शोधकर्ताओं ने यह शोध किया है.
Omicron Origin: कोरोनावायरस (coronavirus) का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) दुनिया भर के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है. इस वैरिएंट का ओरिजिन खोजने की कोशिश में वैज्ञानिक लगे हैं. अब इसके ओरिजिन को लेकर चीन के वैज्ञानिकों ने खुलासा किया है. चीनी शोधकर्ताओं ने एक नटी स्टडी की है. इसके मुताबिक चूहों से ओमिक्रॉन की उत्पत्ति हुई है.
तिआंजिन में नानकाई विश्वविद्यालय और नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के शोधकर्ताओं ने यह शोध किया है. यह स्टडी बायो सेफ्टी और बायो सिक्योरिटी जर्नल में प्रकाशित हुई है.
More Related News