Omicron Cases In India: इलाहाबाद हाई कोर्ट की अपील- रैलियों पर लगे पाबंदी, टाला जाए यूपी चुनाव
ABP News
इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने अपील की है कि तीसरी लहर को देखते हुए रैलियों पर पाबंदी लगा दी जाए और यूपी में होने वाले चुनाव को टाल दिया जाए.
Omicron Cases In India: इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने देश व विदेशों में कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के बढ़ते प्रभाव को लेकर आज देश के प्रधानमंत्री (Prime Minister) व चुनाव आयुक्त (Election Commissioner) से अनुरोध किया है कि वह उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (Election) में तीसरी लहर से जनता को बचाने के लिए राजनीति पार्टियों द्वारा भीड़ एकत्रित कर रैलियां (Rally) करने पर रोक लगाई जाए. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों से कहा जाय कि वह चुनाव प्रचार टीवी व समाचार पत्रों के माध्यम से करें. प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हुए हाई कोर्ट के जस्टिस ने कहा कि वह पार्टियों की चुनावी सभाएं व रैलियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएं. जस्टिस ने कहा कि प्रधानमंत्री चुनाव टालने पर भी विचार करें, क्योंकि जान है तो जहान है.
यह आदेश जस्टिस शेखर कुमार यादव ने उत्तर गिरोहबंद कानून के तहत जेल में बंद आरोपी संजय यादव की जमानत को मंजूर करते हुए दिया है. बता दें कि संजय यादव के खिलाफ इलाहाबाद के थाना कैंट एरिया में मुकदमा दर्ज है. हाई कोर्ट ने जमानत मंजूर करते हुए कहा कि आज इस न्यायालय के समक्ष लगभग चार सौ मुकदमें सूचीबद्व है. इसी प्रकार से नित्य मुकदमें इस न्यायालय के समक्ष सूचीबद्व होते हैं जिसके कारण अधिक संख्या में वकील उपस्थित होते हैं और उनके बीच किसी भी प्रकार की सोशल डिस्टेंस नहीं होती है. वकील आपस में सटकर खडे़ होते हैं. जब कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मरीज बढ़ते जा रहे है और तीसरी लहर आने की संभावना है.