Omicron के खतरों के बीच केंद्र ने दी ये 5 सलाह, चुनावी राज्यों पर खास जोर
ABP News
ओमिक्रोन (Omicron) के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से ये गाइडलाइंस जारी की गई है. केंद्र की ओर से राज्यों को पांच सलाह दिए गए हैं.
Omicron Review Meeting: ओमिक्रोन (Omicron) के खतरे को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों और एनएचएम एमडी के साथ टीकाकरण (vaccination), कोरोना (Corona) और ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) से लड़ने के लिए राज्यों की पब्लिक हेल्थ की तैयारियों की समीक्षा की. केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी है कि वे नए वैरिएंट के मद्देनजर कोरोना से लड़ने के लिए अपनी तैयारी को कम न होने दें और अपनी तैयारियों को बनाए रखें.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने दोहराया कि पॉजिटिविटी 10 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ जाती है या ऑक्सीजन युक्त बेड की मांग 40 प्रतिशत से अधिक हो जाता है तो जिला और स्थानीय प्रशासन द्वारा स्थानीय कैंटोन्मेंट के उपाय किए जाने चाहिए. हालांकि, स्थानीय स्थिति और जनसंख्या विशेषताओं जैसे घनत्व के आधार पर, और ओमिक्रोन की हाई ट्रांसमिस्बिल्टी को ध्यान में रखते हुए, राज्य/केंद्र शासित प्रदेश इन सीमाओं तक पहुंचने से पहले ही रोकथाम के उपाय कर सकते हैं और प्रतिबंध लगा सकते हैं. वहीं उन्हें सलाह दी गई किसी भी प्रतिबंध को न्यूनतम 14 दिनों के लिए लागू किया जाना चाहिए.