Oldest Person In China Dies: चीन की सबसे बुज़ुर्ग महिला का निधन, 135 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
ABP News
Oldest person in China dies: चीन (China) की सबसे बुजुर्ग व्यक्ति अलीमिहान सेयती (Alimihan Seyiti) का शिनजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र में 135 वर्ष की आयु में निधन हो गया है.
Oldest person in China dies: चीन (China) की सबसे बुजुर्ग व्यक्ति अलीमिहान सेयती (Alimihan Seyiti) का शिनजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र (Xinjiang Uyghur Autonomous Region) में 135 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. देश के प्रचार विभाग के अनुसार, काशगर प्रांत में शुले काउंटी के कोमक्सरिक टाउनशिप निवासी सेयती का जन्म 25 जून 1886 को हुआ था.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, 2013 में वह 'चाइना एसोसिएशन ऑफ गेरोंटोलॉजी एंड जेरियाट्रिक्स' द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार वह देश के सबसे बुजुर्ग व्यक्तियों की सूची में सबसे ऊपर थी. उनका निधन गुरुवार को हुआ. मृत्यु होने तक सेयती का एक बहुत ही सरल और नियमित दैनिक जीवन था. वह हमेशा समय पर खाना खाती थी और अपने आंगन में धूप सेंकने का आनंद लेती थी. इतनी ज्यादा उम्र के बाद भी उन्हें परपोते की देखभाल में मदद करते देखा जाता था. परिजनों ने भी उनके मौत की वजह प्राकृतिक बताई है.