Ola Electric स्कूटर की बिक्री हुई शुरू, जानें कीमत से लेकर बुकिंग का पूरा प्रोसेस
ABP News
Ola Electric स्कूटर की बिक्री पहले 8 सितंबर से शुरू होने वाली थी, लेकिन कंपनी की वेबसाइट में आ रहीं दिक्कतों के चलते इसे एक हफ्ते आगे बढ़ा दिया गया है. आइए जानते हैं इसे घर बैठे कैसे बुक कर सकते हैं.
Ola Electric स्कूटर की बिक्री आखिरकार शुरू कर दी गई है. कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी. जिन कस्टमर्स ने ओला स्कूटर के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे अब बचा हुआ पेमेंट करके स्कूटर को खरीद सकते हैं. ओला स्कूटर खरीदते समय ग्राहकों को इसके वेरिएंट और कलर ऑप्शन को सलेक्ट करने का मौका मिलेगा. हालांकि इसकी बिक्री पहले आठ सितंबर से शुरू होने वाली थी लेकिन कुछ तकनीकी खामियों के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया. आइए जानते हैं इसकी कीमत के बारे में.
इतनी है कीमतOla Electric स्कूटर की प्राइस की बात करें तो इसके S1 वेरिएंट की एक्स-शोरूम के दाम 99,999 रुपये हैं, जबकि स्कूटर के S1 Pro वेरिएंट को आप एक्स-शोरूम प्राइस 1,29,999 रुपये में घर ला सकते हैं. कंपनी के मुताबिक ग्राहकों को इस स्कूटर की डिलीवरी के लिए अभी इंतजार करना होगा. कंपनी ने कहा है कि अक्टूबर से इस स्कूटर की डिलीवरी दी जाएगी. खास बात ये है कि आप टेस्ट ड्राइव लेकर भी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का ऑर्डर कैंसिल भी कर सकेंगे.