ODI में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए हैं ये क्रिकेटर, लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं
ABP News
वनडे क्रिकेट में ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की टॉप पांच लिस्ट में श्रीलंका के तीन खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं इस लिस्ट में भारत को कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं है.
क्रिकेट में रोमांच का तड़का डालने के लिए 05 जनवरी, 1971 को वनडे क्रिकेट की शुरुआत हुई थी. इस फॉर्मेट में भी शुरुआत से ही बल्लेबाज़ों का बोलबाला रहा. लेकिन कई ऐसे बल्लेबाज़ भी रहे, जिनके नाम कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड हुए. वैसे भी क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. यहां कब क्या हो जाए, इसका अंदाज़ा लगा पाना बेहद मुश्किल है. कई ऐसे बल्लेबाज़ रहे हैं, जिन्होंने अपनी शानदार बैटिंग से सालों इस खेल पर राज किया है, लेकिन उनके नाम भी कई बार कुछ अनचाहे रिकॉर्ड दर्ज हो गए. फिलहाल आज हम बात करेंगे वनडे क्रिकेट में ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले टॉप पांच बल्लेबाज़ों की. सनथ जयासूर्याMore Related News