Nykaa Listing: बंपर लिस्टिंग के बाद नायका का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए पहुंचा
ABP News
Nykaa Listing: नायका ने शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री की है. ब्यूटी और वेलनेस प्रोडक्ट के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाने वाले मालामाल हो गए हैं.
Nykaa Listing: नायका ने आज शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री मारी है. कंपनी शेयर 82 फीसदी प्रीमियम के साथ एनएसई पर के पार 2,054 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है. बता दें कि इस आईपीओ की इश्यू प्राइस 1,125 रुपये प्रति शेयर थी. बीएसई पर यह शेयर 2,063 रुपये पर लिस्ट हुआ था. आज इस स्टॉक का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है.
FSN E-Commerce Ventures Ltd नाम की कंपनी Nykaa नाम के ऑनलाइन मार्केट प्लेटफॉर्म के जरिए वेलनेस और ब्यूटी प्रोडक्ट की बिक्री करती है. यह आईपीओ 28 अक्टूबर को खुलकर 1 नवंबर को बंद हुआ था. तमाम ब्रोकरेज हाउसेस ने इस आईपीओ में लंबे नजरिए से निवेश करने की सलाह दी थी.