Noida Unlock: 9 जून से वापस शुरू होने जा रही Metro, जानिए क्या है शेड्यूल
Zee News
नोएडा मेट्रो 9 जून से शुरू होने जा रही है. NMRC ने नई टाइमिंग शीट जारी करते हुए सोमवार को इसका ऐलान किया है. अब यात्रीगण सोमवार से शुक्रवार के बीच मेट्रो सेवा का लाभ उठा पाएंगे.
नोएडा: कोरोना वायरस (Coronavirus) के केस कम होते ही उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अधिकतर जिले अनलॉक होना शुरू हो गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लगे गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में भी सोमवार से अनलॉकिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी बीच नोएडा मेट्रो रेल कॉपोरेशन (NMRC) ने भी 9 जून से मेट्रो सेवा वापस शुरू करने का ऐलान करते हुए नई टाइमिंग शीट जारी कर दी है. NMRC की मैनेजिंग डायरेक्टर रितु माहेश्वरी के अनुसार, मेट्रो का संचालन सुबह 7 बजे से शाम 8 बजे तक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले में लागू वीकेंड लॉकडाउन के कारण मेट्रो सिर्फ सोमवार से शुक्रवार के बीच ही चलेगी. शनिवार और रविवार को सभी मेट्रो स्टेशन यात्रियों के लिए बंद रहेंगे. इतना ही नहीं, लॉकडाउन से पहले पीक ऑवर में प्रत्येक 7 मिनट 30 सेकंड के अंतर पर मेट्रो आ जाती थी. लेकिन नई गाइडलाइन के अनुसार, अब पीक ऑवर में हर 15 मिनट के बाद दूसरी मेट्रो आएगी. जबकि ऑफ पीक आवर में मेट्रो का संचालन 30 मिनट के अंतराल पर किया जाएगा.More Related News