Noida News: सुपरटेक एमराल्ड के लोगों को 10 साल बाद मिला इंसाफ, कोर्ट के फैसले से सोसाइटी में खुशी की लहर
ABP News
Noida News: कोर्ट के फैसले में सुपरटेक और नोएडा अथॉरिटी की तरफ से की गई गलतियां सामने आईं हैं. 2009 और 2012 में अथॉरिटी की तरफ से दी गई अनुमति नियम के विरुद्ध थी, यह बात भी पुख्ता हो गई.
Noida News: नोएडा के सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के लोगों के लिए आज एक बड़ा दिन है. आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है, जिसमें इस कोर्ट के भीतर बने दो बड़े टावर को ध्वस्त करने के आदेश जारी हो गए हैं. यह मामला कई सालों से अदालत में चल रहा था. दरअसल सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट में कई टॉवर्स बने हुए हैं, जिसके भीतर रहने वाले लोगों का कहना है कि जब उन्होंने शिफ्ट किया तो उसी कैंपस में दो और टावर बनने शुरू हो गए. हालांकि वह जगह बिल्डर ने पार्क के लिए बताई थी, जिसके बाद आरडब्लूए की तरफ से बार-बार बिल्डर से इस बात की शिकायत करके पूरी जानकारी लेने की कोशिश की गई, लेकिन कोई हल न निकलने के बाद यह मामला एफआईआर, अलग-अलग अथॉरिटी से शिकायत और फिर कोर्ट तक पहुंच गया. अब कोर्ट के फैसले में सुपरटेक और नोएडा अथॉरिटी की तरफ से की गई गलतियां सामने आईं हैं. 2009 और 2012 में अथॉरिटी की तरफ से दी गई अनुमति नियम के विरुद्ध थी, यह बात भी पुख्ता हो गई. 2014 में इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले में भी मिलीभगत की बात सामने आई थी और अब साल 2021 में दोनों टावरों को गिराए जाने के आदेश सुप्रीम कोर्ट ने भी दे दिए हैं.More Related News