Nirjala Ekadashi 2021: निर्जला एकादशी को भीमसेनी एकादशी भी कहते हैं, जानें शुभ मुहूर्त और व्रत की कथा
ABP News
21 जून 2021, सोमवार को निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi 2021) है. ज्येष्ठ मास (Jyeshta Month 2021) की शुक्ल पक्ष को एकादशी तिथि (Ekadashi 2021) को निर्जला एकादशी कहा जाता है.निर्जला एकादशी को भीमसेनी एकादशी (Bhimseni Ekadashi) के नाम से भी जाना जाता है.
Nirjala Ekadashi 2021 Date: निर्जला एकादशी को सभी एकादशी तिथियों में श्रेष्ठ माना गया है. ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी तिथि का व्रत रखा जाता है. निर्जला एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है. निर्जला एकादशी का व्रत जीवन में जल के महत्व बताता हैनिर्जला एकादशी का व्रत जीवन में जल की उपयोगिता और महत्व को बताता है. इस व्रत में अन्न के साथ जल का भी त्याग किया जाता है. जल की एक भी बूंद इस व्रत के दौरान ग्रहण नहीं की जाती है. इसीलिए इस एकादशी को निर्जला एकादशी कहा जाता है. निर्जला एकादशी ज्येष्ठ मास की अंतिम एकादशी है. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक ज्येष्ठ मास को तीसरा महीना माना गया है. धार्मिक कार्यों के लिए ज्येष्ठ मास को उत्तम माना गया है. इस मास में भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व है. ज्येष्ठ मास का 24 जून को हो रहा है.More Related News