NIA ने अल कायदा से जुड़े तौहीद अहमद को किया गिरफ्तार, ये हैं आरोप
ABP News
उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने तौहीद अहमद शाह के खिलाफ आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद इस मामले की जांच NIA ने शुरू की थी.
आतंकवादी संगठन अल कायदा (al Qaeda) और उससे जुड़े संगठनों के लिए काम करने वाले कथित आरोपी तौहीद अहमद शाह को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि तौहीद अलकायदा और उससे जुड़े संगठनों में भारतीय युवाओं को बरगला कर भर्ती करा रहा था. इस मामले में उत्तर प्रदेश (UP) की लखनऊ पुलिस ने विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था. बाद में इस मामले की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को सौंप दी गई थी.
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के एक आला अधिकारी ने बताया कि यह मामला लखनऊ (Lucknow) के गोमती नगर थाने में उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के आधार पर है. इस मामले में आतंकवाद निरोधक दस्ते ने जो एफआईआर कराई थी उसमें आरोप लगाया था कि अलकायदा और उससे जुड़े संगठन अंसार गजावतुल हिंद में भारतीय युवाओं की भर्ती की जा रही है. इन लोगों की साजिश लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में आईईडी धमाके करने की है. यह मामला 11 जुलाई 2021 को गोमती नगर थाने में दर्ज कराया गया था. इसके बाद इस मामले की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को सौंप दी गई थी.