New Wage Code: 240 की जगह अब 300 मिलेंगी Earned Leave! अक्टूबर से लागू हो सकते हैं नियम
Zee News
New Wage Code India: नए वेज कोड के नियमों के लागू होने के बाद कर्मचारियों के सैलरी स्ट्रक्चर, PF, काम के घंटों और वीकली ऑफ तक में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. सरकार का कहना है कि नए रूल्स में कर्मचारियों के हितों का पूरा ध्यान रखा गया है.
New Wage Code India Updates: नए वेज कोड को लेकर आजकल मीडिया रिपोर्ट्स में काफी चर्चा है. हालांकि इसे 1 अप्रैल से लागू किया जाना था, लेकिन राज्य सरकारों के तैयार नहीं होने के कारण नियम लागू नहीं किये गए, इसके बाद फिर उम्मीद की जाने लगी कि इसे जुलाई से लागू किया जा सकता है, लेकिन ज़ी न्यूज को मिली खबर के मुताबिक इसका अक्टूबर से पहले लागू होना मुश्किल है. क्योंकि राज्यों ने अबतक ड्राफ्ट रूल्स तैयार नही किए हैं. नए वेज कोड में कई ऐसे प्रावधान हैं, जिससे ऑफिस में काम करने वाले सैलरीड क्लास, मिलों और फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों तक पर असर पड़ेगा. उनकी सैलरी से लेकर उनकी छुट्टियां और काम के घंटे भी बदल जाएंगे. हम आपको बताने जा रहे हैं नए वेज कोड के कुछ ऐसे प्रावधान जिनके लागू होने के बाद आपकी जिंदगी में काफी बदलाव आएगा.More Related News