Nepal Team in T20 Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप खेलने जा रही नेपाल की टीम... खिलाड़ियों के नाम और रिकॉर्ड जानते हैं?
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नेपाल की टीम भी भाग लेने जा रही है. नेपाल ने अब तक 85 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसने 49 में जीत हासिल की. जबकि 33 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा.
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. आगामी टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं, जिसमें नेपाल का भी नाम शामिल है. नेपाल ने अब टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
15 सदस्यीय नेपाल टीम की कप्तानी रोहित पौडेल करेंगे. नेपाल की टीम अपना पहला मैच 4 जून को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी. स्क्वॉड में गुलशन झा भी हैं, जिन्होंने इस साल टी20 विश्व कप में भाग लिया था. टीम में फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर करण केसी और सोमपाल कामी भी शामिल हैं.
Ready to take on Group D at the #T20WorldCup 👊🇳🇵 More on Nepal's squad 👉 https://t.co/C6aUF7SE6S pic.twitter.com/B86Ag1Prqn
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नेपाल टीम: रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, अनिल कुमार साह, कुशल भुरतेल, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजवंशी, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, प्रतीस जीसी, संदीप जोरा, अविनाश बोहरा, सागर ढकाल, कमल सिंह ऐरी.
टी20 क्रिकेट में नेपाली खिलाड़ियों के पास खासा अनुभव हैं. नेपाल की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन दीपेंद्र सिंह ऐरी ने बनाए हैं. दीपेंद्र ने 64 मैचों में 38.71 के एवरेज से 1626 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 9 अर्धशतक शामिल रहे. इनके बाद रोहित पौडेल और कुशल भुरतेल है, जिन्होंने अबतक 49 और 43 मैचों में क्रमश: 1108 एवं 1081 रन बनाए हैं.
दीपेंद्र बना चुके हैं ये बड़े रिकॉर्ड
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.