Nepal में सियासी ड्रामा खत्म, Sher Bahadur Deuba बने 5वीं बार प्रधानमंत्री
Zee News
नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) नेपाल के नए प्रधानमंत्री बने हैं. संवैधानिक प्रावधान के तहत प्रधानमंत्री के तौर पर नियुक्ति के बाद शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) को 30 दिनों के अंदर सदन में विश्वास मत हासिल करना होगा.
काठमांडू: हाई कोर्ट की दखल के बाद नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) मंगलवार को आधिकारिक तौर पर 5वीं बार नेपाल के प्रधानमंत्री (Nepal Prime Minister) बने. काठमांडू में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने शेर बहादुर देउबा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. शुरू में समारोह का आयोजन शाम छह बजे (भारतीय समयानुसार पौने छह बजे) होना था लेकिन इसमें इसलिए देर हुई, क्योंकि देउबा ने कहा कि वह तब तक पद की शपथ नहीं लेंगे जब तक राष्ट्रपति उनकी नियुक्ति के नोटिस में संशोधन नहीं करतीं. चीफ जस्टिस चोलेंद्र शमशेर राणा की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ ने अपने आदेश में कहा था कि देउबा को संविधान के अनुच्छेद 76(5) के तहत प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाना चाहिए. ‘द हिमालय टाइम्स’ ने खबर दी है कि राष्ट्रपति ऑफिस ने उस अनुच्छेद के बारे में नहीं बताया था जिसके तहत देउबा को प्रधानमंत्री बनाया जा रहा है.More Related News