NEFT सर्विस आज दोपहर तक रहेगी बंद, बैंकों की दूसरी सर्विस रहेंगी जारी
ABP News
आज दोपहर तक नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) सर्विस बंद रहेगी. एनईएफटी सर्विस की परफॉरमेंस को और बेहतर बनाने के लिए टेक्निकल अपग्रेड किया जा रहा है. हालांकि इस दौरान बैंकों की आईएमपीएस और आरटीजीएस सर्विस चालू रहेंगी.
नई दिल्लीः आज दोपहर तक नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) सर्विस बंद रहेगी. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने घोषणा की थी कि शनिवार आधी रात से लेकर रविवार की दोपहर तक करीब 14 घंटे तक एनईएफटी सर्विस बंद रहेगी. आरबीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी करके कहा था कि एनईएफटी सर्विस का परफॉरमेंस और रिजीलिएंस को और बेहतर बनाने के लिए टेक्निकल अपग्रेड किया जा रहा है. अपग्रेडेशन के कारण शनिवार रात 12 बजे से लेकर रविवार को दोपहर 2 बजे तक एनईएफटी सर्विस उपलब्ध नहीं होगी.More Related News