NEET MDS 2021: महाराष्ट्र में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें डिटेल
The Quint
NEET MDS 2021: सभी उम्मीदवारों को स्नातकोत्तर दंत चिकित्सा प्रवेश के लिए 26 से 30 अगस्त के बीच आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे. All the candidates will have to upload the required documents for postgraduate dental admission between 26 to 30 August.
NEET MDS 2021: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र 26 अगस्त से NEET MDS 2021 के माध्यम से महाराष्ट्र के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगा. पंजीकरण प्रक्रिया उन उम्मीदवारों के लिए है जो शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 के लिए महाराष्ट्र में स्नातकोत्तर दंत चिकित्सा के पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं.उम्मीदवार एमएएचसेट की आधिकारिक वेबसाइट mahacet.org पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की विंडो 29 अगस्त को रात 11 बजकर 59 मिनट पर बंद होगी. प्रवेश की आगे की प्रक्रिया के लिए कोई ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा, इसकी जानकारी महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने आधिकारिक नोटिस जारी कर दी है.ADVERTISEMENTNEET MDS 2021 के लिए पूरा शेड्यूलऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 26 अगस्त 2021 से शुरू होगा.ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 अगस्त 2021 को समाप्त होगा.पेमेंट के बाद दस्तावेज अपलोड करने की तारीख, 26 अगस्त से 30 अगस्त 2021 है. सीट का प्रदर्शन, 27 अगस्त 2021योग्य उम्मीदवारों की ऑनलाइन वरीयता फॉर्म भरने की प्रक्रिया, 27 अगस्त से 31 अगस्त 2021रजिस्टर्ड उम्मीदवारों की प्रोविजनल मेरिट सूची का प्रदर्शन, 2 सितंबर 2021NEET MDS की पहली सेलेक्शन लिस्ट का प्रदर्शन, 4 सितंबर 2021प्रथम सीएपी दौर के लिए आवंटित कॉलेज में शामिल होने की आखिरी तारीख, 9 सितंबर 2021ADVERTISEMENTसभी रजिस्ट्रर उम्मीदवारों को स्नातकोत्तर दंत चिकित्सा प्रवेश के लिए 26 अगस्त से 30 अगस्त के बीच सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे. प्रवेश से पहले प्रत्येक दौर के दौरान प्रवेश के लिए रिपोर्टिंग पर कॉलेज स्तर पर दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया की जाएगी.आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, जिन उम्मीदवारों ने आरक्षित कोटा / पीडब्ल्यूडी कोटे के तहत सीट आवंटित की है, लेकिन अपेक्षित दस्तावेज जमा करने में विफल रहते हैं, ऐसे उम्मीदवार को पात्रता शर्तों को पूरा करने के बाद के दौर में अनारक्षित या गैर-पीडब्ल्यूडी श्रेणी में परिवर्तित किया जाएगा.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News