NEET Exam: नीट परीक्षा से छूट देने के लिए विधेयक लाएगी तमिलनाडु सरकार, कल विधानसभा में होगा पेश
ABP News
NEET Exam 2021: तमिलनाडु सरकार नीट परीक्षा से छूट देने के लिए विधेयक लाने की तैयारी में है. तमिलनाडु सरकार की ओर से कल विधानसभा में एक विधेयक पेश किया जाएगा.
NEET Exam: कोरोना वायरस के खतरे के बीच आज देश में NEET परीक्षा का आयोजन किया गया. इस परीक्षा के लिए देश भर में 13 लाख से ज्यादा छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. वहीं अब तमिलनाडु सरकार नीट परीक्षा से छूट देने के लिए विधेयक लाने की तैयारी में है. तमिलनाडु सरकार की ओर से कल विधानसभा में एक विधेयक पेश किया जाएगा. इस विधेयक के जरिए राज्य को नीट परीक्षा से छूट देने की मांग की जाएगी. दरअसल, तमिलनाडु सरकार चाहती है कि राज्य के छात्रों के लिए मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए NEET परीक्षा न हो. तमिलनाडु सरकार का मानना है कि छात्र केवल राज्य की प्रवेश परीक्षा पास करने पर उसमें आए मार्क्स के आधार पर मेडिकल कॉलेजों में दाखिला ले सकें.More Related News