NEET सॉल्वर गैंग के सरगना PK का मिला सुराग, फ्रॉड के पैसों से बनाया आलीशान बंगला, लीं महंगी गाड़ियां
Zee News
शनिवार को पकड़े गए एक आरोपी से पूछताछ करने पर सामने आया कि वह 3 साल पहले खगड़िया से पटना आया था, जहां वह गिरोह के सरगना PK से मिला. उस समय PK ने उसे नीट एग्जाम में बैठकर एग्जाम सॉल्व कर पैसे कमाने की तरकीब बताई थी...
विशांत श्रीवास्तव/वाराणसी: वाराणसी- NEET सॉल्वर गैंग मामले में गिरोह के सरगना के खिलाफ पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी है. जांच में पता चला है कि PK का असली नाम नीलेश सिंह है और वह छपरा, बिहार का रहने वाला है. यह भी पता चला है कि वह पटना में 4 मंजिला आलीशान मकान में रहता है और महंगी गाड़ियों का शौकीन है. फिलहाल, पीके उर्फ नीलेश सिंह परिवार सहित फरार चल रहा है. इतना ही नहीं, आस-पड़ोस के लोगों से बात करने पर मालूम हुआ है कि वह अपने आप को डॉक्टर बताता था.
More Related News