NEET परीक्षा को रद्द करने की मांग वाला बिल तमिलनाडु विधानसभा में पास, बीजेपी ने किया वॉकआउट
ABP News
NEET Exam: तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने बिल को विधानसभा में पेश किया. एआईएडीएमके ने बिल का समर्थन किया वहीं बीजेपी ने वॉकआउट किया.
NEET Exam: तमिलनाडु में मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रवेश और पात्रता परीक्षा (NEET) को रद्द करने मांग वाला बिल विधानसभा से पास हो गया. इसमें 12वीं के मार्क्स के आधार पर दाखिले की बात कही गई है. इस बिल का विधानसभा में विपक्षी पार्टी अन्ना द्रमुक (AIADMK) ने सपोर्ट किया, वहीं बीजेपी ने वॉकआउट किया. तमिलनाडु विधानसभा में सोमवार को उस छात्र की आत्महत्या का मुद्दा गूंजा जो मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित राष्ट्रीय प्रवेश और पात्रता परीक्षा (नीट) में उपस्थित होने वाला था. प्रमुख विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने सरकार को निशाना बनाया जबकि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राज्य में नीट परीक्षा आयोजित नहीं करवाने और मेडिकल पाठ्यक्रमों में कक्षा 12 में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश देने के लिए एक विधेयक पेश किया.More Related News