NDTV से बोले अदार पूनावाला: वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाने के लिए 3000 करोड़ रुपये की जरूरत
NDTV India
अदार पूनावाला ने NDTV से बातचीत में कहा, हम भारतीय बाजार में वैक्सीन करीब 150-160 रुपये की दर से सप्लाई कर रहे हैं जबकि वैक्सीन की औसत कीमत लगभग 20 डॉलर (1,500 रुपये) है. मोदी सरकार के अनुरोध पर हम रियायती रेट पर वैक्सीन उपलब्ध करा रहे है.
ऐसे समय जब भारत, कोरोना महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है और केंद्र सरकार अधिक से अधिक कोरोना वैक्सीन डोज की जरूरत महसूस कर रही है, वैक्सीन Covishield बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट को अपना उत्पादन बढ़ाने के लिए करीब 3000 करोड़ रुपये की जरूरत है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने मंगलवार को यह बात कही. पूनावाला, जिन्होंने इससे पहले कहा था कि SII काफी रियायती दर पर शुरुआती 100 मिलियन डोज की आपूर्ति को सहमत है, ने अब कहा है कि कंपनी को अब की तुलना में बड़ा मुनाफा कमाना चाहिए था ताकि इस राशि को उत्पादन और सुविधाओं के लिए पुर्नर्निवेश किया जा सकता और वैक्सीन की अधिक डोज उपलब्ध कराई जा सकतीं.More Related News