NDTV की रिपोर्ट के बाद मध्य प्रदेश के अनाथ बच्चों को मिला 'पालनहार', मंत्री ने ली देखभाल की जिम्मेदारी
NDTV India
मंत्री ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि महामारी के दौरान बच्चे अनाथ हो गए. उन्होंने कहा, वे हमारे बच्चे हैं, हम उनके साथ खड़े हैं. मैं उनके लिए घर बनवाने की व्यवस्था करूंगा.
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पांच भाई-बहन अपने माता-पिता को कोविड में खोने के बाद दर-दर की ठोकरें खा रहे थे. एनडीटीवी ने जब बच्चों की व्यथा जानी तो इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया. एनडीटीवी की रिपोर्ट के एक दिन बाद राज्य के कैबिनेट मंत्री और भाजपा विधायक अरविंद भदौरिया ने कहा है कि वह उनके लिए एक घर बनवाएंगे और अभिभावक की तरह उनकी देखभाल करेंगे.More Related News