NDA सत्ता में आई तो रॉकेट बनेंगे ये शेयर, दिग्गज एक्सपर्ट ने बताई स्टॉक्स की लंबी लिस्ट!
AajTak
देश में जारी Lok Sabha Election 2024 के नतीजे 4 जून को आएंगे और इसका असर शेयर बाजार (Stock Market) पर भी देखने को मिल सकता है. ऐसे में शेयर बाजार एक्सपर्ट्स भी ऐसे शेयरों की लिस्ट जारी कर रहे हैं, जिनमें नतीजों के बाद तेजी आने की उम्मीद है.
देश में जारी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होने वाली है और चुनाव नतीजे (Election Results) 4 जून को सामने आने वाले हैं. देश के आम लोगों से लेकर शेयर बाजार में निवेश करने वालों की निगाहें नतीजों पर टिकी हुई हैं. शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स (Share Market Expert) भी अपने अनुमान जाहिर कर रहे हैं.
यही नहीं अपने फेवरेट स्टॉक्स की लिस्ट भी शेयर कर रहे हैं. इस बीच स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी प्रभुदास लीलाधर सेठ के एक्सपर्ट अमनीश अग्रवाल ने कहा है कि अगर देश में फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार आती है, तो फिर कुछ शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिल सकता है.
इंफ्रा से लेकर टेक सेक्टर के शेयर चढ़ेंगे Prabhudas Lilladher के इंस्टीट्यूशनल रिसर्च हेड अमनीश अग्रवाल का कहना है कि लोकसभा इलेक्शन में अगर एनडीए जीतती है और तीसरी बार PM Narendra Modi के नेतृत्व में सरकार बनती है, तो फिर दलाल स्ट्रीट के निवेशकों के लिए कुछ सेक्टर्स के प्रमुख शेयर फायदे का साबित हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा का घोषणापत्र आर्थिक मोर्चे पर अधिक स्पष्टता प्रदान करता है, जिसमें विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर मैन्युफैक्चरिंग से लेकर टेक्नोलॉजी सेक्टर में इन्वेस्मेंट पर फोकस किया गया है. जो कि चुनाव के बाद शेयर बाजार (Stock Market) में सकारात्मक रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है.
गौतम अडानी का ये शेयर लिस्ट में शामिल बिजनेस टुडे के साथ बातचीत करते हुए अमनीश अग्रवाल ने कुछ ऐसे शेयरों की लिस्ट शेयर की है, जिनपर नजर रखी जा सकती है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अगले कुछ वर्षों के लिए हर साल 5,000 किलोमीटर से अधिक नई पटरियां जोड़ने, कवच ट्रेन सुरक्षा प्रणाली के विस्तार समेत मौजूदा स्टेशनों को विश्व स्तरीय स्टेशनों में पुनर्विकास करने समेत ग्राम सड़क योजना के विस्तार की बात की है.
ऐसे में लार्सन एंड टूब्रो (Larsen & Toubro), अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) पर फोकस कर सकते हैं. इसके अलावा कैपिटल गुड्स सेक्टर में सीमेंस (Siemens), एबीबी (ABB), कार्बोरंडम, श्नाइडर, ईएसएबी, इंगरसोल रैंड और किर्लोस्कर न्यूमेटिक को प्राथमिकता दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए के सत्ता में आने पर रेलवे, डिफेंस और पीएसयू शेयर बेहतर साबित हो सकते हैं. लिस्ट में कुछ अन्य शेयरों को शामिल किया गया है.
प्रभुदास लीलाधर की फेवरेट स्टॉक लिस्ट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.