Narsingh Jayanti 2021 Date: नरसिंह जयंती कब है? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
ABP News
Narsingh Jayanti 2021: 25 मई, मंगलवार को वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को नरसिंह जयंती मनाई जाएगी. भगवान नरसिंह को भगवान विष्णु का चौथा अवतार माना जाता है.
Narsingh Jayanti 2021 Date: नरसिंह जयंती 25 मई, मंगलवार को है. वैशाख शुक्ल की चतुर्दशी को नरसिंह जयंती के रूप में मनाया जाता है. भगवान नरसिंह अपने भक्तों को हर प्रकार के कष्टों से बचाते हैं. भगवान विष्णु अपने भक्तों को संकट से बचाने के लिए नंगे पांव ही दौड़ पड़ते हैं. दुख और कष्ट के समय भगवान विष्णु अपने भक्तों के साथ खड़े होते हैं. नरसिंह अवतार उनके इस रूप को ही दर्शाता है. प्रहलाद को बचाने के लिए लिया था अवतारभगवान विष्णु को नरसिंह का अवतार तब लेना पड़ा था, जब राजा हिरण्यकश्यप का अंहकार चरम पर पहुंच गया था. उनके भक्त प्रहलाद पर उसके अत्याचार सभी सीमाओं को लांघते जा रहे थे. तब भगवान विष्णु ने नरसिंह अवतार लिया था.More Related News