Narendra Giri Death Case: सीबीआई आज से शुरू करेगी जांच, 20 सदस्यों की टीम पहुंची प्रयागराज
ABP News
CBI Team in Prayagraj: महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में सीबीआई आज से औपचारिक जांच शुरू करेगी. सीबीआई की टीम जांच के लिए प्रयागराज पहुंच चुकी है.
Narendra Giri Death Case: सीबीआई (CBI) अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले की औपचारिक जांच आज से शुरू करेगी. शुक्रवार को सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली थी. सीबीआई हत्या या आत्महत्या जैसे उकसाने वाले एंगल की जांच करेगी. बता दें कि सीबीआई की 20 सदस्यों की टीम प्रयागराज (Prayagraj) पहुंच चुकी है. इस मामले में सीबीआई ने प्रयागराज में दर्ज हुई एफआईआर को ही तहरीर बनाया है. ये एफआईआर अमर गिरी पवन महाराज ने दर्ज कराई थी.
संदिग्ध हालात में हुई थी मौतबता दें कि महंत नरेंद्र गिरि बीते सोमवार को बाघंबरी मठ स्थित अपने कमरे में मृत पाए गए थे. प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गिरि की मौत फांसी के कारण दम घुटने से हुई है. उत्तर प्रदेश पुलिस की एक जांच के अनुसार, महंत को आखिरी बार सोमवार को दोपहर के भोजन के बाद अपने कमरे में प्रवेश करते देखा गया था. शाम को उनके शिष्यों ने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं आया. जब उनके शिष्यों ने दरवाजा तोड़ा और कमरे में प्रवेश किया तो उन्होंने नरेंद्र गिरि को छत से लटका पाया.