Nagaland News: नागालैंड के मोन में फायरिंग के बाद 11 लोगों की मौत, ग्रामीणों ने की आगजनी, सीएम ने दिए हाई लेवल जांच के आदेश
ABP News
Security Forces in Mon: प्रशासन की तरफ से अब मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने पूरे मामले पर उच्चस्तरीय जांच का वादा किया है साथ ही लोगों से शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
Security Forces in Mon: नगालैंड के मोन जिले में सुरक्षाबलों की गोलीबारी में कम से कम 11 आम लोगों की मौत हो गई है. वहीं मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने पूरे मामले पर उच्चस्तरीय जांच का वादा किया और शांति की अपील की है. गोलीबारी के बाद से ही इलाके की स्थिति काफी तनावपूर्ण है. सूत्रों की माने तो यह घटना तब हुआ जब कई ग्रमीण एक पिक-अप ट्रक से अपने घर लौट रहे थे. वहीं लोगों के शब को देखकर ग्रामीणों ने गुस्से में सुरक्षाबलों की गाड़ियों में आग लगा दी.
आग लगने के कारण कई लोग घायल भी हुए. हालांकि प्रशासन की तरफ से अब मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने पूरे मामले पर उच्चस्तरीय जांच का वादा किया है साथ ही लोगों से शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.