Myths About Papaya: पपीते के बारे में फैली इन झूठी बातों पर कभी न करें विश्वास, जानें इस फल से जुड़े कुछ मिथ्स हैं फैक्ट्स
NDTV India
Myths And Facts About Papaya: पपीता एक ऐसा फल है जो इससे जुड़े कुछ मिथकों के कारण कुछ लोगों के लिए एक अस्वास्थ्यकर भोजन विकल्प के रूप में सामने आया है. यहां हम इससे जुड़े कुछ मिथ्स का भंडाफोड़ करने जा रहे हैं.
Myths and Realities About Papaya: कई प्रकार के फलों और सब्जियों को लेकर हम भ्रमित रहते हैं कि हमें क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए. कई फलों से जुड़े कई प्रतिकूल प्रभाव होते हैं जो लोगों को उनके सेवन से और भी अधिक भयभीत करते हैं. कई बार दुष्प्रभावों को लेकर कोई साक्ष्य भी नहीं होते हैं फिर भी लोग ऐसी बातों पर भरोसा करने लगते हैं. पपीता एक ऐसा ही फल है जिसके दुष्प्रभावों को लेकर कई सारी मिथ्स फैले हैं. बिना फैक्ट के लोग उनपर विश्वास करने लगते हैं, लेकिन आपको पपीता से जुड़े मिथ्स के बारे में जरूर जान लेना चाहिए. पपीता एक ऐसा फल है जो इससे जुड़े कुछ मिथकों के कारण कुछ लोगों के लिए एक अस्वास्थ्यकर भोजन विकल्प के रूप में सामने आया है. यहां हम इससे जुड़े कुछ मिथ्स का भंडाफोड़ करने जा रहे हैं.More Related News