Mumbai Local Train Update: महाराष्ट्र सरकार से BJP की मांग, आम लोगों के लिए शुरू करें लोकल या दे 5000 रुपये यात्रा भत्ता
Zee News
भाजपा (BJP) की महाराष्ट्र इकाई ने महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) से आम यात्रियों के लिए लोकल शुरू करने की मांग की है और ऐसा नहीं करने पर मुंबईवासियों को हर महीने 5000 रुपये यात्रा भत्ता देने की अपील की है.
मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण पर रोक लगाने के लिए महाराष्ट्र में कई गतिविधियों पर रोक है और इसी के तहत मुंबई लोकल ट्रेनों (Mumbai Local Train) में आम लोगों को यात्रा की अनुमति नहीं है. इसको लेकर भाजपा (BJP) ने महाराष्ट्र सरकार से आम यात्रियों के लिए लोकल शुरू करने की मांग की है. बता दें कि वर्तमान समय में केवल जरूरी सेवाओं के कर्मचारियों को सीमित संख्या में ट्रेनों में चढ़ने की अनुमति है. Zee News की सहयोगी वेबसाइट इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा (BJP) की महाराष्ट्र इकाई ने महा विकास अघाड़ी सरकार से लोगों को मुंबई और उसके उपनगरों में लोकल ट्रेनों (Mumbai Local Train) में यात्रा करने की अनुमति देने या मुंबईवासियों को हर महीने यात्रा भत्ता देने की अपील की है. राज्य BJP प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने कहा, 'मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को सभी श्रेणियों के लोगों को लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति देनी चाहिए या हर व्यक्ति को हर महीने 5000 रुपये का भत्ता देना चाहिए.'More Related News