Mumbai Corona Update: मुंबई में कोरोना नियंत्रित , 24 घंटे में 803 नए केस और 1800 डिस्चार्ज, 8888 केस एक्टिव
ABP News
Mumbai Corona News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 803 नए मामले रिपोर्ट किए गए जिसमें से 152 लोगों को भर्ती कराया गया और 31 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
Mumbai Corona Update: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मंगलवार को 803 नए मामले रिपोर्ट किए गए जिसमें से 152 लोगों को भर्ती कराया गया और 31 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. नए मामले रिपोर्ट किए जाने के बाद कुल मामलों की संख्या 10 लाख 47 हजार 393 हो गई है. बताया गया कि नए मामलों में से 650 केस ऐसिम्प्टमैटिक हैं. इसके अलावा मुंबई में कुल 2036 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिसमें से 897 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
बताया गया कि मुंबई में बीते 24 घंटे में 1800 मरीज डिस्चार्ज हुए जिसके बाद संक्रमण मुक्त हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 10 लाख 19 हजार 88 हो गई है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने बताया कि मुबंई में फिलहाल 8888 केस एक्टिव हैं. वहीं रिकवरी रेट 97% हो गई है. इसके साथ ही केस डबलिंग रेट 485 दिन हो गया है.