Multibagger Share: टाटा की इस कंपनी ने कर दिया मालामाल, सालभर में निवेशकों का पैसा डबल
AajTak
Multibagger Stock : टाटा ग्रुप ने Trent Ltd की स्थापना साल 1998 में की थी और 10 साल पहले 13 दिसंबर 2013 को इस कंपनी के एक शेयर की कीमत महज 101 रुपये थी, जो बीते शुक्रवार को बढ़कर 29680 रुपये के स्तर पर पहुंच गई.
देश के सबसे पुराने कारोबारी घराने में से एक टाटा ग्रुप (Tata Group) की एक कंपनी ने इस साल 2023 में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है. ये कंपनी है ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd Share), जिसमें 5 लाख रुपये लगाने वाले निवेशकों की रकम एक साल में ही डबल यानी 10 लाख रुपये से ज्यादा हो गई. सबसे खास बात ये है कि टाटा का ये शेयर बीते एक दशक से अपने निवेशकों के लिए फायदे का सौदा ही साबित हुआ है और कभी भी निगेटिव रिटर्न नहीं दिया है.
इस कारोबार से जुड़ी है कंपनी Tata Group की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड रिटेल, ब्यूटी और फैशन प्रोडक्ट्स के कारोबार से जुड़ी हुई है. इस कंपनी के प्रमुख ब्रांड्स में जूडियो और वेस्टसाइड शामिल हैं. इनके देशभर में 500 से ज्यादा स्टोर हैं. टाटा की ये कंपनी एक लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली लिस्ट में शामिल है. बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को Trent MCap 1.05 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया था. वहीं कंपनी का शेयर मामूली बढ़त के साथ 29,68 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था. कंपनी के शेयरों की परफॉर्मेंस पर नजर डालें टाटा ग्रुप ने Trent Ltd की स्थापना साल 1998 में की थी और 10 साल पहले 13 दिसंबर 2013 को इस कंपनी के एक शेयर की कीमत महज 101 रुपये थी, जो बीते शुक्रवार को बढ़कर 29680 रुपये के स्तर पर पहुंच गई. बीते 5 साल में इसने अपने शेयरहोल्डर्स की दौलत में रॉकेट की रफ्तार से इजाफा करते हुए 72.25 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. 28 दिसंबर 2018 को Trent Share 361.40 रुपये का था.
2023 में डबल कर दिया निवेशकों का पैसा अब बात करें इस साल 2023 की, तो कंपनी के शेयरों में निवेश करने वाले निवेशकों की लगाई गई रकम दोगुने से ज्यादा हो गई है. इस अवधि में कंपनी ने निवेशकों को 118.64 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. बीते 26 दिसंबर 2022 इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 1357.50 रुपये थी, जो अब बढ़कर दोगुने से ज्यादा हो चुकी है. इस हिसाब से देखें तो शेयर की कीमत में एक साल में 1610.50 रुपये का इजाफा हुआ है.
तिमाही नतीजे रहे हैं शानदार शेयर बाजार (Stock Market) को उतार-चढ़ाव और जोखिम भरा कारोबार माना जाता है. लेकिन इसमें कई ऐसे स्टॉक्स भी हैं, जो अपने निवेशकों को मालामाल कर रहे हैं, इन्हीं स्टॉक्स में शामिल है Trent Ltd Stock. कंपनी के कारोबार पर नजर डालें तो जैसे इसका शेयर निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रहा है, ठीक उसी तरह से कंपनी के प्रॉफिट में भी बढ़ोतरी हो रही है. बीते सितंबर 2023 तिमाही में ट्रेंट का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 56 फीसदी बढ़ा है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.