'MSP पर हुई रिकॉर्ड खरीददारी, कोरोनाकाल में 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन', जानें महंगाई समेत राज्यसभा में और क्या-क्या बोले PM Modi
ABP News
PM Modi Rajyasabha: पिछले 100 साल में मानवजाति ने कोरोना महामारी के बड़ा संकट नहीं देखा है और अभी भी ये संकट आफते लेकर आता रहेगा.
PM Modi Rajyasabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव (PM Modi Lok Sabha speech) की चर्चा का जवाब दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज देश आजादी का अमृत महत्सव मना रहा है. 75 साल में देश के दिशा और गति देने का अनेक स्तर पर प्रयास किया गया है. इन सब का लेखा जोखा लेकर हमें जो अच्छा है उसे आगे बढ़ाना और कमियों को दूर करने के बारे में सोचना चाहिए ताकि हम आने वाले 25 साल में 75 साल के गति से ज्यादा तेज गति में देश को बहुत कुछ दे सकें.
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि पिछले 100 साल में मानवजाति ने कोरोना महामारी से बड़ा संकट नहीं देखा है. और अभी भी ये संकट आफते लेकर आता रहेगा. उन्होंने कहा कि इससे पूरी दुनिया जूझ रही है. आज कोरोना पर काबू पाने का अचीवमेंट 130 दशों का है. पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम की तारीफ करते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में भारत के कामों की सराहना हो रही है.