MP Night Curfew: मध्य प्रदेश के सभी जिलों में आज रात से लागू होगा नाइट कर्फ्यू, ओमिक्रोन के मद्देनजर हुआ फैसला
ABP News
MP Night Curfew Detail: मध्य प्रदेश के सभी जिलों में आज रात से नाइट कर्फ्यू लागू होगा. कोरोना और उसके नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मद्देनजर मध्य प्रदेश की सरकार ने ये फैसला लिया है.
Madhya Pradesh Night Curfew: मध्य प्रदेश के सभी जिलों में आज रात ने नाइट कर्फ्यू रहेगा. इसका एलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया. कोरोना वायरस की तीसरी लहर को रोकने और ओमिक्रोन के मद्देनजर मध्य प्रदेश में आज से रात्रिकालीन कर्फ़्यू की घोषणा की गई. कर्फ़्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा. गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक हो चुकी है. मध्य प्रदेश में भी विदेश से यात्रा कर लौटे कई लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि, अभी तक राज्य में ओमिक्रोन की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सरकार किसी तरह की कोताही नहीं करना चाहती है. ऐसे में एहतियात के दौर पर राज्यभर में एक बार फिर से नाइट कर्फ्यू का एलान किया गया है.