Mother-in-Law की बढ़ती दखलंदाजी से नाराज था शख्स, उठा डाला बेहद खौफनाक कदम
Zee News
इजरायल की एक घटना उन लोगों के लिए चेतावनी है, जो अपने बच्चों के परिवार में जरूरत से ज्यादा ही दखलंदाजी करते हैं. यहां रहने वाले शख्स ने अपनी सास की बढ़ती दखलंदाजी से नाराज होकर मासूम बेटी की हत्या कर दी. उसने पत्नी को भी मारने की कोशिश की. अदालत ने उसे जेल भेज दिया है.
यरुशलम: इजरायल (Israel) में एक शख्स ने सास (Mother-in-Law) की बढ़ती दखलंदाजी के चलते खौफनाक कदम उठा डाला. उसने पहले अपनी बेटी को मौत के घाट उतारा, फिर पत्नी (Wife) को भी मारने की कोशिश की. शख्स का कहना है कि वो अपने घर में सास की बढ़ती दखलंदाजी से तंग आ गया है. इसी वजह से उसने इस वारदात को अंजाम दिया. अदालत ने खूनी पिता को जेल भेज दिया है. ‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, बराक बेन एमी (Barak Ben Ami) ने पिछले साल मार्च में अपनी 10 महीने की बेटी का गला काटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने पत्नी और तीन वर्षीय दूसरी बच्ची पर भी हमला किया. हालांकि, दोनों की जान बच गई. वारदात के तुरंत बाद ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. बराक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. रविवार को Lod District Court ने खूनी पिता को उम्र कैद की सजा सुनाई.More Related News