Moon पर हलचल से हिल जाएगी Earth! NASA की ताजा स्टडी से तबाही का खतरा
Zee News
नासा (NASA) की ताजा स्टडी ने 2030 में दुनिया में विनाशकारी बाढ़ (Record Flooding) का अंदेशा जताया है. यह बाढ़ इतनी भीषण होगी कि शहर के शहर ही जलमग्न हो सकते हैं और समुद्र का जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ जाएगा.
नई दिल्ली: साल 2020 से पूरी दुनिया में एक वायरस ने तबाही मचाई हुई है. कोरोना वायरस दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है जिससे निपटने के लिए सब कोशिशों में जुटे हैं. ऐसे समय में अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने एक और चिंता बढ़ाने वाली खबर दुनिया को दी है. नासा की एक स्टडी के मुताबिक अब से 9 साल बाद पूरी दुनिया पर जलप्रलय का एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है. नासा ने चेतावनी दी है कि 2030 में विनाशकारी बाढ़ आने का अंदेशा है और उस बाढ़ की वजह धरती से कई लाख किलोमीटर दूर चांद की जगह में बदलाव होगा.More Related News