Monkey B Virus: चीन के पहले बीवी वायरस से संक्रमित शख्स की हुई मौत
ABP News
53 वर्षीय पशु चिकित्सक में मार्च में दो मृत बंदरों को विच्छेदित करने के एक महीने बाद मतली और उल्टी के शुरुआती लक्षण दिखे. पत्रिका ने कहा कि पशु चिकित्सक ने कई अस्पतालों में इलाज की मांग की थी.
नई दिल्ली: बीजिंग स्थित एक पशु चिकित्सक को मंकी बी वायरस (बीवी) के साथ चीन के पहले मानव संक्रमण के मामले के रूप में पुष्टि की गई और वायरस से उसकी मृत्यु हो गई लेकिन उनके करीबी अभी इससे सुरक्षित हैं. उनमें ये वायरस नहीं पाया गया है. 53 वर्षीय पशु चिकित्सक, जो गैर-मानव प्राइमेट्स पर शोध करने वाली संस्था के लिए काम करते थे, में मार्च की शुरुआत में दो मृत बंदरों को विच्छेदित करने के एक महीने बाद मतली और उल्टी के शुरुआती लक्षण दिखे. चीन सीडीसी वीकली इंग्लिश प्लेटफॉर्म ऑफ चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने शनिवार को इसका खुलासा किया.More Related News