Money Heist के इस किरदार में खुद को देखती हैं अनन्या पांडे, बताया कौन है फेवरेट
AajTak
अनन्या पांडे के मुताबिक वह मनी हाइस्ट की टोक्यो जैसी हैं. इस किरदार को स्पेनिश एक्ट्रेस Ursula Corbero ने निभाया है. अनन्या ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं टोक्यो होती क्योंकि मुझे लगता है कि मुझमें उसकी कुछ अच्छी क्वालिटी हैं. मुझे लगता है कि हम दोनों जोशीले हैं. मैं थोड़ी कड़क हूं और हां, उसे पता है कि वो क्या चाहती हैं.'
अनन्या पांडे बॉलीवुड की यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक हैं. अनन्या अक्सर अपनी जिंदगी और पसंद-नापसंद के बारे में बात करती रहती हैं. उन्होंने बताया है कि वह नेटफ्लिक्स के स्पेनिश शो मनी हाइस्ट के प्रति अपने प्यार को जाहिर कर चुकी हैं. मनी हाइस्ट अनन्या का फेवरेट शो है. अब अनन्या ने बताया है कि वह शो के किस किरदार से मिलती-जुलती हैं.More Related News
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.